Search
Close this search box.

बेरिया घाट में पुल नही रहने से परेशानी,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित बेरिया घाट में पुल नहीं रहने से आसपास के दर्जनों गाँव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।यहाँ वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण की मांग जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से की जा रही है, लेकिन पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन की समस्या आज भी जस की तस है।

बेरिया घाट में पुल नही रहने से परेशानी,निर्माण की मांग। स्थानीय लोगों में महावीर सिंह एवं संपत लाल सिंह ने बताया कि यहाँ पुल की निर्माण होने से दर्जनों गाँव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में उन्हें 5 किलोमीटर की जगह 15 किलोमीटर तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है।

इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम ने बताया कि उनके द्वारा भी सांसद, विधायक एवं जिला पदाधिकारी को पुल निर्माण के बारे में आवेदन दिया गया है,लेकिन अब तक पुल निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि सांसद के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि नवंबर से बैरिया धार में पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

बेरिया घाट में पुल नही रहने से परेशानी,पुल निर्माण की मांग

× How can I help you?