डेस्क:बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भूमि माफियाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा की सर्वे को लेकर भूमि माफिया पटना में लॉबी बनाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है बाकी किसी को कोई दिक्कत नही है।
डॉ जायसवाल ने कहा की गांव के लोग विवाद की बात नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा की पटना के नेताओं को बैठे बैठे कोई काम नहीं है इसलिए वो इस तरह की बात करते है। सर्वे होने से पूरे बिहार की ज़मीन का भविष्य तय हो जाएगा।
उन्होंने कहा की कहीं कोई विवाद नहीं है और सब अच्छे से चल रहा है।सर्वे रोकने को लेकर चल रही चर्चा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की इतना अच्छा काम हो रहा है सर्वे रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता ।उन्होंने कहा की जमीन माफिया जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है वही लोग इस तरह की बात कर रहे है ।