कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के हाईस्कूल धनपतगंज के बालिका कबड्डी टीम राज्य स्तरीय अंडर 19 कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा के लिए रवाना हुआ। हाईस्कूल के अध्यापक आकाश कुमार रजक के नेतृत्व बालिका कबड्डी टीम को हाईस्कूल प्रांगण से हेडमास्टर सादिर आलम ने रवाना किया।
मंगलवार को दरभंगा जिला के लहरया सराय में राज्य स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर अध्यापक कलाम एजदानी,मु शाहरेजा, मुमताज आलम,अजय कुमार, सारधा सिंह इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।
इस संदर्भ में हेडमास्टर सादिर आलम ने कहा कि बीते दिनों खेल भवन किशनगंज में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका कबड्डी में हाईस्कूल धनपतगंज की टीम विजयी रही थी।
Post Views: 687