Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली, हर बच्चा पढ़ेगा तब देश बढ़ेगा का दिया गया नारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अजमल ख़ुर्शीद के दिशा निर्देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम अंर्तगत बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया के छात्राओं के बीच जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली समाहरणालय परिसर से रवाना हो कर वन स्टॉप सेंटर होते हुए बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया तक गई। रैली में शामिल छात्राओं के द्वारा कई स्लोगन लगाएं गए जिसमें पढ़ेंगे पढ़ाएंगे साक्षर भारत बनाएंगे,दीप से दीप जलाएंगे साक्षर समाज बनायेंगे, साक्षरता हमें जगाती है शोषण से बचाती है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर बच्चा पढ़ेगा तब देश बढ़ेगा, पोषण भी पढ़ाई भी,सक्षम नारी सशक्त भारत जैसे कई नारे छात्राओं के द्वारा लगाए गए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़र आलम ने बताया कि साक्षरता के मुख्यत: तीन आयाम है। पहला पढ़ना दूसरा लिखना और तीसरा दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाले गणित का हिसाब किताब करना। यदि ये तीनों आयाम जिस मनुष्य में आ गया हो तो समझें वो साक्षर हो गए हैं। साक्षर होने से मात्र जीवन का स्तर ही ऊंचा नहीं होगा बल्कि समाज और राष्ट्र भी उन्नत होगा।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अजमल ख़ुर्शीद के द्वारा बताया गया कि आज साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें की कम से कम अपने घर परिवार में कोई भी निरक्षर नहीं रहे। बिना शिक्षा के जीवन अंधकारमय जैसा होता है। आयोजित रैली में छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका एवं अधिकारी मौजूद थे ।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली, हर बच्चा पढ़ेगा तब देश बढ़ेगा का दिया गया नारा

× How can I help you?