पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा की सुविधा होगी उपलब्ध
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सोमवार को पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ समाहरणालय किशनगंज के परिसर में किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया, उसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर इलाकों में बीमार पशुओं की चिकित्सा हेतु पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाई से पशुपालकों को राहत दिलाना है। इसके साथ ही पशु चिकित्सालय तक लाने में लगने वाले समय एवं व्यय की बचत होगी, बीमार पशुओं की गुणवत्ता के साथ त्वरित चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच एवं प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इस इकाई से पशुपालन से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। विभाग के द्वारा राज्य स्तर पर एक कॉल सेंटर एवं पशुपालकों की सुविधा हेतु मोबाइल ऐप की भी व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ में जिलाधिकारी के अतिरिक्त अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार के साथ डॉक्टर तौकीर आलम, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी, डॉक्टर प्रभात कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित थे।