अररिया/अरुण कुमार
शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में फारबिसगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 35 बोतल उमंग शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचा मोहम्मद आजाद उम्र-48वर्ष पिता मोहम्मद अमीन ,मोहम्मद मुजेबुल उम्र-22वर्ष पिता मोहम्मद आजाद साकिन-गुदरी मोहल्ला वार्ड नं0-14 थाना-फारबिसगंज जिला-अररिया के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना कांड संख्या-563/24 दिनांक-09.09.24 धारा-30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है।इस छापामारी टीम में एस आई प्रीति कुमारी,संजीव कुमार, सिपाही विकास कुमार प्रिंस कुमार शामिल थे
Post Views: 252