किशनगंज /प्रतिनिधि
ठाकुरगंज में भाजपा के द्वारा संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बतौर मुख्य रूप युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह, जिला प्रभारी मनोज सिंह जिला अध्यक्ष सुशांत गोप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने किया । पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम गीत के बाद कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी ने मौजूद नेताओ को निर्देश दिया की बूथ लेवल पर सदस्यता अभियान चलाया जाए।इस मौके पर कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
साथ ही सभी पार्टी पदाधिकारी सात दिनों तक अपने बूथ में प्रवास कर अधिक से अधिक संख्या में लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाए।कार्यशाला में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभारी बिजली सिंह, उपाध्यक्ष तरुण सिंह,अमित सिन्हा, चंदन मजूमदार,सनी झा, लक्ष्मण एवं दर्जनों पदाधिकारी मौजूद है।