22 अक्टूबर को किशनगंज में यात्रा का होगा समापन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा में रहेंगे मौजूद
किशनगंज /प्रतिनिधि
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा हत्या और अमानवीय कृत्य के विरुद्ध आगामी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 के बीच सीमा क्षेत्र में निकलेगी हिंदू जागरण यात्रा जिसकी अगुवाई प्रमुख साधु संत के साथ केंद्रीय मंत्री व जेएसएफ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक गिरिराज सिंह करेंगें।उक्त आशय की जानकारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष व हिन्दू जागरण यात्रा के सह समन्वयक यहाँ आयोजित किशनगंज जिला समन्वय सह संचालन समिति के बैठक के उपरांत दी है।
जारी प्रेस बयान में यात्रा के सह समन्यवक श्री कुमार, सहित किशनगंज जिला समन्वय सह संचालन समिति के सदस्य भाजपा जिला महामंत्री मनीष सिन्हा,नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल,धर्म जागरण के विभाग प्रमुख नंद मोहन सिंह जिला संयोजक भुनेस्वर सिंह बजरंग दल के सुनील तिवारी,विहिप के रोहित चौधरी,अभाविप के जिला संयोजक दीपक चौहान, अमित मंडल राम सेना के चंद्र किशोर राम,राज पासवान, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता शिशिर दास, अजित दास जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित कौशिक,जिला अध्यक्ष हरिकिशोर साह, जिला संयोजक विशाल स्वर्णकार,महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती देवी, सोशल मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद,अमर शर्मा, बलवीर सिंह,रवि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से प्रारंभ होकर सीमा क्षेत्र के कटिहार पुर्णिया अररिया जिला होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी।
समन्वय समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 अक्टूबर के संध्या यह यात्रा किशनगंज जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी। सदस्यों ने कहा कि यात्रा के भव्य स्वागत और इस मौके पर होने वाले सार्वजनिक सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क अभियान हेतु शीघ्र ही तैयारी समिति गठित कर शुरू की जाएगी।मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू जागरण यात्रा समिति के सदस्य मौजूद थे।