किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने के उद्देश्य से युद्ध स्तर पर शिलान्यास किया जा रहा है ।उसी क्रम में रविवार को अलग अलग वार्डो में दो करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया ।मालुम हो की शहर के चूड़ी पट्टी मजार चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया ।
मालुम हो की डेढ़ करोड़ की लागत से नाला निर्माण का कार्य करवाया जायेगा ।आयोजित शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।वही वार्ड संख्या 30 में पार्षद दीपाली सिंह के घर से गोपाल सिंह के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसका निर्माण 50 लाख की लागत से होगा ।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की डेढ़ करोड़ की लागत से पश्चिम पल्ली से लेकर चूड़ी पट्टी तक नाला का निर्माण करवाया जाएगा ।
उन्होंने कहा की नाला निर्माण से यहां के दुकानदारों और मुहल्ले वासियों को काफी सहूलियत होगी ।उन्होंने कहा की आज दो करोड़ की की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है साथ ही कहा की अभी तक अलग अलग वार्डो में 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जा चुका है ।वही वार्ड संख्या 4 के पार्षद प्रतिनिधि निशु खान ने कहा की इस नाला के निर्माण से जितनी भी छोटी छोटी नालियां है उसके जल निकासी में सहूलियत होगी ।
पार्षद प्रतिनिधि ने चेयरमैन का आभार जताया है।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि निशु खान ,पार्षद जमशेद आलम,सुशांत गोप,राजा सिंह ,संजय पासवान,हैदर रजा खान,मुन्ना,लाल,कमर रजा खान,नसीमुद्दीन,रौसन अली,भुट्टू ,मो शमीम खान ,प्रिंस अब्बास ,प्रदीप रविदास , आशीष कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे