Search
Close this search box.

अररिया में आसमानी बिजली का कहर,तीन की मौत जबकि पांच घायल, गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खेत में काम करने के दौरान गिरा ठनका

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है ।जहा रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा हाटबाड़ी बहियार में ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

मृतकों में भोरहा पंचायत के ठेकपुरा वार्ड 16 के सकिलाल राय का 32 साल का बेटा बिजेन्द्र राय, सुशीला देवी उम्र 40 वर्ष पति फेकानंद राय औऱ फेकानंद राय की 16 साल की बेटी खुशबू कुमारी थी।जबकि वज्रपात की चपेट में आने से में पांच लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायल लोगों में ठेकपुरा गांव के मंजुला देवी, रोशन कुमार, ओम कुमार राय, पूनम कुमारी, और संजुला देवी शामिल है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के कई लोग खेतों में हाट बाड़ी बहियार गयी हुई थी, इनमें कुछ लोग घास काट रही थी, इस दौरान बारिश होने लगी। जहा तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ।

जिसके चपेट में आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की घटना की जानकारी रानीगंज पुलिस को दिया गया।जिसके बाद मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

वहीं घायल हुए बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सीओ प्रियवर्त कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है। जांच के लिए अधिकारी को भेजा गया है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

अररिया में आसमानी बिजली का कहर,तीन की मौत जबकि पांच घायल, गांव में पसरा मातम

× How can I help you?