Search
Close this search box.

KishanganjNews प्रधान शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,वेतन चालू करने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिक्षको ने आंदोलन की दी चेतावनी

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के अलग अलग विद्यालयो में पदस्थापित प्रधान शिक्षक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गोलबंद होकर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौप कर आरोप मुक्त करते हुए वेतन चालू करने की मांग की ।दरअसल 161 विद्यालयों में बच्चो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सबमर्सिबल पंप स्थापित करने के साथ अन्य कार्य करना था जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई है ।

जिसके बाद प्रधान शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है ।शिक्षको नेताओ ने कहा की इस योजना की राशि भले ही विद्यालय के खाते में आई थी लेकिन हमारी कोई भूमिका नहीं है ।शिक्षक संघ के नेता अबू रेहान ने बताया की पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ,कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा दबाव डाल कर रुपए का भुगतान करवाया गया था।उन्होंने कहा की मजबूरी में हम सभी के द्वारा राशि का भुगतान संवेदक को किया गया था जबकि एमबी भी जमा नही किया गया था।

उन्होंने कहा की अगर हम लोग जिम्मेदार है तो विभाग के अभियंता भी इसके लिए जिम्मेदार है लेकिन उनका वेतन नहीं बंद किया गया ।शिक्षको ने कहा की अगर हमारा वेतन चालू नही किया जाता और आरोपों से मुक्त नहीं किया जाता तो हम सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।

शिक्षक नेताओ ने कहा की हमारी मांग है की हम सभी को आरोप मुक्त करते हुए वेतन का भुगतान किया जाए ।इस मौके पर मो हासिम,शुकदेव प्रसाद सिंह,प्रदीप सिन्हा, रत्न कुमार,शहजाद आलम,पंकज झा,शकल देव पासवान सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।

KishanganjNews प्रधान शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,वेतन चालू करने की मांग

× How can I help you?