किशनगंज/प्रतिनिधि
कुपोषण से बचाने को लेकर जिले में 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है इस दौरान कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पूरे सितंबर माह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही घर-घर में पोषण का संदेश पहुंचा जा रहा है इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका अहम है।
जिनके द्वारा गर्भावस्था से लेकर 6 वर्ष तक के शिशु के पोषण की देखभाल की विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे एनीमिया से बचाव ,एनीमिया की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय ,बच्चों की वृद्धि निगरानी ,गर्भवती महिलाओं का चेकअप ,आहार की जानकारी ,साफ सफाई स्वच्छता इत्यादि कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करके रैली के माध्यम से एवं गृह भ्रमण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है .
एवं साथी लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी के तहत आज कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत के विभिन्न सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई का आयोजन किया गया .साथ ही सेविकाओं के साथ पोषण रैली का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी ने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य घर घर तक पोषण संदेश पहुंचाकर कुपोषण को दूर भगाना है. इस मौके पर सेविका माहेनुर बेगम ,बीबी असमत आरा ,नुरदाना बेगम ,गज़ाला अंसारी एवम् दर्जनों महिलाओं किशोरी एवम् पुरुष शामिल हुए.