किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में कुदरत का एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है। जहां एक गाय ने छह पैर वाला एक बछड़ा को जन्म दिया है। जिसको लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक बछड़े के चार की जगह छह पैर हैं। वही बछड़े के जन्म के बाद ही देखने के लिए लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा और परिवार के लोगों और गांव वालो ने बछड़े का देखभाल के साथ इनको माला पहनाकर स्वागत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 12 का है। जहां मोहम्मद अजीज के घर के एक गर्भवती गाय के 6 पैड़ वाल बच्चा पैदा हुआ है। सोशल मीडिया पर 6 पैड़ वाला बछड़े का फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि करते हुए भास्कर की टीम मलानी गांव पहुंची जहा यह बात सच साबित हुआ है।
इधर लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। और दूर दराज से लोग बछड़े को देखने के लिए आ रहे है। वहीं मोहम्मद अजीज ने बताया कि मुझे इतना खुशी हुआ की लगता है की मेरे घर में बरकत आगया है। मवेशी के बच्चे को देखने के लिए प्रखंड के अलग-अलग गांव पंचायत से लोग देखने के लिए आ रहे हैं, आगे उन्होंने कहा कि मैं इस बछड़े को देख भाल करने के लिए मैं 24 घंटा लगा हुआ हूं। वही स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद लाल मिया ने बताया कि जैसे हम लोग को पता चला तो हम लोग इसे देख कर हेरत में पड़ गए है।