किसनगंज /प्रतिनिधि
समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा सोमवार को संविदा के आधार पर चयनित 12 महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह नियुक्ति प्रक्रिया जिला स्तरीय चयन समिति के निर्णय के आधार पर पूरी की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी ने की थी।
जिला स्तरीय चयन समिति ने कुल 14 महिला पर्यवेक्षिकाओं का चयन किया, जिनमें से 12 को इस समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। दो चयनित अभ्यर्थी समारोह में अनुपस्थित रहीं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं को बधाई दी और उनसे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और तत्परता से निर्वहन करने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) मो. अजमल खुर्शीद, आतिफ इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (प्रशिक्षु) और ICDS कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद थे। समारोह का माहौल गरिमामय रहा और जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाने पर चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं के चेहरों पर संतोष और उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा था।