Search
Close this search box.

राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी किशनगंज की शिक्षिका निधि कुमारी ,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निधि ने किशनगंज जिले का रौशन किया नाम

बाल मंच से पूरे बिहार के बच्चो को जोड़ने का किया है काम

खेल खेल में बच्चो को पढ़ाने की कला के सभी है कायल

किशनगंज /प्रतिनिधि

शिक्षिका निधि कुमारी ने जिले का नाम एक बार फिर से
रौशन किया है ।मालुम हो की न्यू प्राथमिक विद्यालय, सुहागी ,ठाकुरगंज की शिक्षिका निधि को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से पटना में आगामी 5 सितंबर को सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।

ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी निधि अपने विद्यालय के साथ साथ पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय है । विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समय समय पर इनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है ।इनके शिक्षक जीवन की उपलब्धियों की चर्चा करें तो इनके विद्यालय के कार्यों का अनुकरण आस पास के निजी विद्यालयों द्वारा भी किया जाता है।

आए दिन इनके शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा सोशल मीडिया में देखी जा सकती है। पोषक क्षेत्र के लोग बताते हैं कि निधि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी स्वयं जा कर नामांकन करवाती हैं। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े एवं वंचित बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए मदद भी करती हैं। नतीजा यह है कि पोषक क्षेत्र के एक भी बच्चे ड्राप आउट नहीं है ।

इनके नवाचार खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने की कला के सभी कायल हैं।

गौरतलब हो की निधि पूरे बिहार के सरकारी विद्यालय के बच्चों को बाल मंच से जोड़ चुकी है। बाल मंच विद्यालय का एक कोना है जहां बच्चे अपने मन से कहानी, कविताएं एवं रचनात्मक कार्य करते हैं। कोविड काल मे कोरेनटाइन सेंटर और बाढ़ राहत शिविर का भी बेहतर संचालन किया निधि के द्वारा किया गया था जिसकी प्रशंसा अधिकारियो के द्वारा की गई थी। न्यू सुहागी प्राथमिक विद्यालय जहा कभी बच्चो के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं थी वहा आज पुस्तकालय ,पीने की पानी के लिए फिल्टर की व्यवस्था इनके द्वारा बनाई गई है ।

साथ ही निधि ने अथक परिश्रम करके कक्षा एक के बच्चों के लिए शानदार बाला कक्ष का निर्माण करवाया है। जिसमे बच्चों के बैठने के लिए लगे छोटे छोटे रंगीन कुर्सी टेबल बच्चों को खूब आकर्षित करते है।मालुम हो की प्राथमिक विद्यालयों में ऐसी मूलभूत सुविधाएं देखने को नहीं मिलती ।

निधि चौधरी के आने से पहले सात वर्षों से विद्यालय भूमि और भवन के अभाव में खेत में चलता था और आज स्थिति यह है कि इस विद्यालय का मुकाबला पूरे राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कहीं नहीं।इस विद्यालय में अपने बच्चो का नामांकन करवाने के लिए अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है ।

शिक्षक नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले होते है और यह काम निधि बखूबी अपने विद्यालय में कर रही है।निधि को शिक्षक पुरस्कार मिलने की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों और साथी शिक्षको को मिली सभी में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।निधि को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।

राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी किशनगंज की शिक्षिका निधि कुमारी ,बधाई देने वालो का लगा तांता

× How can I help you?