स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच हेतु पहुंची गांव
रिपोर्ट :अरुण कुमार
अज्ञात बीमारी की वजह से तीन मासुमो सहित पांच की मार के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से कोहराम मच गया है ।मालुम हो की बीते 24 घंटे में 3 बच्चे समेत कुल पांच लोगो की मौत हो गई ।जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।गांव में मासूमों की मौत के बाद किसी घर में चूल्हा नहीं जला है और लोग डरे सहमे हुए है।
मृतक बच्चे की पहचान अंकुश कुमार ( 3) माह
पिता नंद कुमार ऋषिदेव माता पूजा देवी,
गौरी कुमारी (8) वर्ष पिता मन्नू ऋषिदेव माता
नीलम देवी ,रौनक कुमार (4) वर्ष पिता अरविंद ऋषिदेव माता ममता देवी शामिल है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पहले बुखार आता है,फिर शरीर में ऐंठन आता है बच्चा चमकने लगता है.फिर बच्चा दम तोड़ देता है.वही दो बच्चे बीमार बीमार है ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया सिविल सर्जन डॉ के के कश्यप सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है साथ ही जरूरी दवा भी दिया जा रहा है। सिविल सर्जन केके कश्यप ने बताया की पांच लोगो की मौत हुई है ।
उन्होंने कहा की कई साल पहले भी यहां अज्ञात बीमारी के कारण कई लोगो की मौत हुई थी।उन्होंने कहा की जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर कौन सी बीमारी है ।फिलहाल पांच लोगो के मौत की पुष्टि उन्होंने किया है।उन्होंने कहा की आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं