कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के सुंदर बाड़ी पंचायत के चोपड़ा बखारी स्थित पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया तनवीर आलम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा में आम जनों की समस्याएं सुनी गई और समस्याओं के समाधान को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर मुखिया तनवीर आलम ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन जीवन हरियाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना,15 वीं वित्त योजना,
स्वच्छता अभियान समेत पंचायत में संचालित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आम जनों की अपेक्षित सहयोग से ही पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव है। मुखिया तनवीर आलम ने बीते ढाई सालों में पंचायत में किए गए विकास कार्यों पर भी फोकस किया।
उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है और आगे की लोगों के आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यों को गति प्रदान किया जाएगा। बैठक में पंचायत के कर्मी, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।