Search
Close this search box.

किशनगंज :ठाकुरगंज राजद विधायक ने दो सड़को का किया समरोह पूर्वक शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों के दो जर्जर सड़को के मरम्मतीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना (MR) से ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने समारोह पूर्वक शिलान्यास किया है। इसमें पहली सड़क डुमरिया पंचायत अंतर्गत पेटभरी ग्राम को जोड़ने वाली है जिसकी प्राक्कलित राशि 30 लाख और लंबाई 0.850 किलोमीटर है। वही दूसरी सड़क रसिया पंचायत के पैकपारा ग्राम को जोड़ने वाली जर्जर सड़क है जिसकी प्राक्कलित राशि 60 लाख एवं लंबाई 1 किलोमीटर है।

वही इस मौके पर राजद विधायक सऊद आलम ने कहा कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता ना बरते इसके लिए स्थानीय ग्रामीण खास ध्यान रखे, किसी भी सूरत में गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वही शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के साथ स्थानीय पूर्व मुखिया शिव कुमार, मुजाहिद आलम , दुखो मुखिया , मुजीब खान, शाह फैसल सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ठाकुरगंज राजद विधायक ने दो सड़को का किया समरोह पूर्वक शिलान्यास

× How can I help you?