हर्ष सिंह/किशनगंज :
शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड से लेकर खगड़ा ओवर ब्रिज तक घंटो भीषण जाम लगी रही ।इस दौरान आवागमन ठप रहा। इस जाम में एक एंबुलेंस भी काफी समय तक फसी रही। जाम के बीच जहां लोगों ने खुद ही जाम छुड़ाने का जिम्मा लेते हुए एंबुलेंस को जाम से बाहर निकलवाया । बता दे इस प्रकार जाम मुख्य दो कारणों से उत्पन्न होती है पहला जब बस स्टैंड से बसों का आना जाना होता है ।
तब मार्ग के बीचो बीच बस के आ जाने से आवागमन बाधित हो जाती है । दूसरा जब बस स्टैंड के सामने चालकों द्वारा गलत तरीके से वाहनों को खड़ी कर दिया जाता हैं,
बस स्टैंड में यही दो कारणों से ज्यादा तर जाम की समस्या उत्पन्न होती है । जहां घंटों धूप में इंतजार के बाद वाहन चालकों व राहगीरों को जाम से निजात मिली ।
Post Views: 33