बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार एवम खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ठाकुरगंज की ओर से आ रही बालू लदी चार ओवरलोड डंफर को जब्त कर उन्हें बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया है।जहां पुलिस एवम खनन विभाग की इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चालकों में हरकंप का माहौल उत्पन्न हो गया है।
बताते चलें कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर बीते दिनों बिहार बंगाल सीमा स्थित गलगलीया चेकपोस्ट के समीप ही एक चौकी का निर्माण विभाग द्वारा करते हुए उक्त चौकी में आठ घंटों की शिफ्ट के आधार पर मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
बावजूद इसके भी सीमापवर्ती क्षेत्रों से बालू,गिट्टी एवम बेडमिसाली लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन पर कोई रोक नहीं लग पाना प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।
सूत्रों की माने तो प्रत्येक दिन दर्जनों ओवरलोड ट्रक विभागीय अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर इस मुख्य मार्ग से होकर गुजर जाया करती है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि उक्त कार्यवाही में जब्त सभी डंफर का वजन कराकर उनके कागजात को परिवहन विभाग एवम खनन विभाग के कार्यालय भेजा जाएगा।ताकि उनसे सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जा सके।