किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के पश्चिम पल्ली में रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने करोड़ो रुपए की लागत से बनने वालें नाला निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया ।मालुम हो की पश्चिम पल्ली से घोड़ा मारा तक नाला का निर्माण करवाया जाएगा ।इस नाला के बन जाने से पश्चिम पल्ली सड़क पर होने वाले जलजमाव की समस्या से लोगो को निजात मिलेगा।
शिलान्यास के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की शहर को जलजमाव की समस्या से निजात मिले उसके लिए पार्षदों के सहयोग से नाला का निर्माण करवाया जा रहे है ।वही मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद जमशेद आलम ने कहा की आज मुख्य पार्षद के सहयोग से एक नाला का शिलान्यास हुआ है लेकिन जल्द ही अन्य नालों का भी निर्माण करवाया जाएगा ।
इस मौके पर देवेन यादव ,निशु खान ,दीपक पासवान,दानिश रिजवी,नन्हा मुस्ताक ,हसन ,अशोक पासवान,प्रदीप रविदास , आशीष कमर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।