Search
Close this search box.

किशनगंज :टाइड ट्रस्ट के द्वारा मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को ठाकुरगंज के शिशु विद्या निकेतन में मानसिक रोगियों के लिए शिविर आयोजित किया गया। TIDE TRUST ठाकुरगंज में नियमित रूप से माह के प्रथम रविवार को मानसिक रोगियों के लिए शिविर आयोजित करती है। इसी प्रकार का शिविर बहादुरगंज के सरस्वती शिशु मंदिर में माह के अंतिम रविवार को लगाया जा रहा है। डाक्टर गिरधारी लाल शर्मा के द्वारा मरीजों को देखा जाता है।

ट्रस्ट की ओर से एक माह के लिए मरीजों को दवाइयां दी जाती है। डाक्टर गिरधारी लाल शर्मा के साथ सहयोगियों के रूप में ट्रस्ट के कार्यकर्ता शिविर में व्यवस्था संभालते हैं। आज के शिविर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे। शिविर की व्यवस्थाओं को उन्होंने देखा।

गोपाल अग्रवाल  ने कहा कि टाइड ट्रस्ट के द्वारा इस प्रकार का शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। आज के शिविर में ट्रस्ट के जिला प्रमुख अभिनव मोदी, दीना नाथ पांडेय, रेणु कुमारी, रामुदगार महतो, दिगंबर सिंह, शोभा रानी, दीपा रानी, अंजली कुमारी, शिखा कुमारी, कल्पना कुमारी, लिपिका लखी कुमारी, पूजा कुमारी,रूपा कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

किशनगंज :टाइड ट्रस्ट के द्वारा मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

× How can I help you?