Search
Close this search box.

कोचाधामन के 18 पंचायतों में नहीं है पंचायत सरकार भवन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

पंचायती राज विभाग की ओर प्रखंड के 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के सपनों को पंख लगने की उम्मीद है।भवन निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भूमि उपलब्ध करवाने समेत अन्य प्रक्रिया चल रही है।


जबकि प्रखंड के छह पंचायत पाटकोई कला, बिशनपुर,मौधो,हिम्मत नगर, कैरी बीरपुर और डेरामारी में पंचायत सरकार भवन पहले ही बन चुकी है।जिन पंचायतों में सरकार भवन नहीं है।

उसमें सोन्था,बलिया,मजगामा,कोचाधामन, नजरपुर,कमलपुर,बड़ीजान पोठीमारी जागीर,गरगांव, बगलबाड़ी,बुआलदह,पुरन्दाहा,हल्दीखोड़ा,कठामठा,सुंदरबाड़ी,कूट्टी,मजकूरी,तेघरिया और भगाल पंचायत ‌शामिल है। इस संदर्भ में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि प्रखंड के 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर विभाग को भेज दी गई है। जबकि सुंदर बाड़ी पंचायत में भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रकिया चल रही है।

[the_ad id="71031"]

कोचाधामन के 18 पंचायतों में नहीं है पंचायत सरकार भवन

× How can I help you?