Search
Close this search box.

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, एनएचएआई को अविलंब सड़क मरम्मतीकरण का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एनएच–27 के अविलंब मरम्मतीकरण कार्यों के लिए एनएचएआई, सिलीगुड़ी को दिया निदेश

नगर परिषद किशनगंज अंतर्गत ट्रैफिक वॉलंटियर्स की नियुक्ति करने की हुई समीक्षा

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, किशनगंज की बैठक कार्यालय वेश्म में अयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को कम करने पर गहन समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में पूर्व में निर्गत निदेश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी को हिट और रन केस के मामले जीआईसी (जल्द निपटाने का जनरल इंश्योरेंस कंपनी) के साथ बैठक कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निदेश दिया गया। ज्ञात हो की हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामलों में भारत सरकार मृतक के आश्रित/परिजन को 2 लाख और घायल होने की दशा में पचास हजार मुआवजा देती है।

जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत हो रही सड़क दुर्घटनाओं की सूची iRAD में एंट्री ससमय करने का संबंधित को निदेश दिया।

बैठक में जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेहतर यातायात परिचालन हेतु ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को यातायात प्रबंधन में विशेष ध्यान केंद्रित करने का निदेश दिया गया।

शहरी क्षेत्र में रोड ट्रैफिक चोक प्वाइंट्स में जरूरत के आधार पर नगर परिषद द्वारा वालंटियर्स की नियुक्ति करने की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया की वॉलंटियर्स की नियुक्ति से यातायात परिचालन में सुधार होगा और आप राहगीरों को यात्रा करने में सुविधा होगी।

जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई, सिलीगुड़ी को सख्त निदेेश दिया गया की सिलीगुड़ी जाने वाले हाइवे की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए एंव जरूरत पड़े तो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट भी किया जाए।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे यथा वाहन दुर्घटनाओं से संबंधित स्थलों को चिन्हित करते हुए ब्लैक स्पॉट/वल्नरेबल स्पॉट की सूची जिला परिवहन कार्यलय में उपलब्ध कराने के संबंध में ताकि सड़कों पर Rumble Strip/Signage/Zebra Crossing/Road Reflector एंव अन्य व्यवस्था कराई जा सके, नगर परिषद एंव नगर पंचायत में ई- रिक्शा की गिनती कर उसे चिन्हित करते हुए नंबरिंग कर स्टिकर लगाना, एनएच–27 में बस स्टैंड के सामने लोहे के रेलिंग का यत्र–तत्र टूटे होने के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटना का खतरा, शहर में दैनिक जाम की समस्या से छुटकारा पाने हेतु काफी संख्या में बंगाल से आने वाले ऑटो को रोकने के लिए एमजीएम, केल्टेक्स चौक तथा पुरानी बस स्टैंड, खगड़ा के निकट स्थल चिन्हित कर व्यवस्थित करना आदि पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ एडीएम, एसडीएम, डीपीआरओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएपी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, एनएचएआई को अविलंब सड़क मरम्मतीकरण का दिया गया निर्देश

× How can I help you?