कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के गरगांव पंचायत के मोहरा हाट में प्रतिमा विसर्जन के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दो दिवसीय मेला संपन्न हो गया।विधि विधान के साथ प्रतिमा का नरकली स्थित बूढ़ी कनकई नदी में विसर्जित किया गया।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नारियल लूट व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।जीतने वाले को कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर
। इस संदर्भ में मोहरा गांव निवासी मु शाहरेजा ने बताया कि मोहरा हाट में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बीते 35 सालों से अधिक समय से दो दिवसीय मेला का आयोजन होता आ रहा है।
जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं। दो दिवसीय मेला का सफल संचालन को लेकर मंदिर सह मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार बसाक,
प्रकाश लाल राय,रामचंद्र यादव,रूपलाल शाह
मु शाहरेजा,हरिमोहन यादव,शम्स कमर, शाहजाद कौसर, सूरज कुमार,रोहित कुमार, गणेश पंडित,घुटन लाल, हीरो ठाकुर,कोसिक यादव,भरत कुमार,शंभू साह,नेहाल खान इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई।