Search
Close this search box.

बंगाल सरकार को समूची मातृशक्ति और देश से अविलंब माफी मांगनी चाहिए :सीएम योगी आदित्यनाथ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के प्रति व्यक्त निराशा पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की नारी सुरक्षा के प्रति घोर उदासीनता और अक्षम्य असंवेदनशीलता को प्रकट करती है।

उन्होंने आगे कहा की TMC सरकार का अधिनायकवादी, नारी विरोधी आचरण निःसंदेह लोकतंत्र को लज्जित, मानवता को अपमानित और सभ्य समाज को शर्मसार करने वाला है।

देवी पूजा की संस्कृति को धारण करने वाली पावन धरा ‘आमार शोनार बांग्ला’ में मातृशक्ति की सुरक्षा में पूर्णतः असफल वहां की सरकार को समूची मातृशक्ति और देश से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

[the_ad id="71031"]

बंगाल सरकार को समूची मातृशक्ति और देश से अविलंब माफी मांगनी चाहिए :सीएम योगी आदित्यनाथ 

× How can I help you?