Search
Close this search box.

किशनगंज: सासंद डॉ जावेद आजाद की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के अशोक सम्राट भवन में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किशनगंज के माननीय सांसद और दूरसंचार सलाहकार समिति के चेयरमैन, डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने की। बैठक में दूरसंचार अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता अंजार आलम और किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू सहित कई महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति के मनोनीत सदस्य और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असद इकबाल, नफीस हैदर, संतोष कुमार चौधरी, साबिर आलम, वसी हसन, अकबाल आसिफ, और मामनून सरकार ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान किशनगंज कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सफी अहमद, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, कांग्रेस नेता सादाब आलम, आजाद साहिल,युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सरफराज खान, और जिला संयोजक वसीम अख्तर भी उपस्थित रहे। बैठक में बीएसएनएल के सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न सुझावों और मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह बैठक दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने और क्षेत्र में नेटवर्क से जुड़े समस्याओं का समाधान ढूंढने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने बैठक में प्रस्तुत मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और उन्हें शीघ्रता से हल करने का आश्वासन दिया।

किशनगंज: सासंद डॉ जावेद आजाद की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

× How can I help you?