कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम।
प्रखंड के मजकुरी पंचायत के असूरा ग्राम में जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान के बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति व खुशहाली की कामना की।इस मौके पर असूरा ग्राम में मेला का आयोजन हुआ है।
इस संबंध में मजकूरी पंचायत के असूरा गांव के निवासी राजीव कुमार झा ने बताया कहा हमारे गांव असूरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सौ सालों से अधिक समय से मेला का आयोजन होते आ रहा है।जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग शामिल होते हैं।मेला को सफल संचालन को लेकर स्थानीय पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा,राजीव कुमार झा,पप्पू सिंह,गोपाल लाल मांझी,अनिल पंडित,किशन पंडित,ओभी लाल इत्यादि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
उधर प्रखंड के मस्तान चौक में भी भव्य मेला का आयोजन हुआ। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमर कर्मकार ने बताया कि बीते दो दशक से यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होते आ रहा है। जिसमें सभी समुदाय के लोग पहुंचते हैं।