Search
Close this search box.

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/निसार अहमद

जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकाबारी, अलताबाड़ी एवम समेश्वर पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद रहे।


वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद प्रशिक्षक प्रखंड कार्यपालक सहायक टीनू कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचित वार्ड सदस्यो का बीते दो वर्ष पूर्व कार्य एवम दायित्व संबंधित प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा कराया गया था।

जिसमे वार्ड सदस्यो को उनके कार्यों एवम दायित्व की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई थी।इसी प्रशिक्षण के आलोक में विभाग के निर्देशानुसार सभी वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय गैर आवासीय पुनशचर्या प्रशिक्षण प्रदान की जा रही है।ताकि सभी वार्ड सदस्य अपने कर्तव्यों एवम कार्यों व दायित्वों की संपूर्ण जानकारी रखते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास संबंधित योजनाओं का लाभ पूर्ण रूपेण आमजनो को दिला सके एवम क्षेत्र में विकास की धारा बह सके।


वहीं इस दौरान मुख्य रूप वार्ड सदस्य किश्लय सिन्हा, एहतेशाम अहमद,हारून रशीद,उर्मिला देवी, राज कुमार,कमरूल आलम सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

× How can I help you?