किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक 14 वर्षीय किशोर के नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है ।मालुम हो की जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी खेल के बाद नहाने गए बच्चे की डूबने की घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना अर्राबारी थाना क्षेत्र का है। जहां रायपुर पंचायत अंतर्गत स्थित महानंदा नदी में कई दोस्त नहाने गए। जहां गहरे पानी में जाने से एक नाबालिग बच्चा डूबने लगा।
किशोर के साथियों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया लेकिन जबतक लोग नदी किनारे पहुंचते तबतक बच्चा डूब चुका था। किशोर की पहचान अभिषेक कुमार दास (उम्र – 14 वर्ष), पिता विजय दास, रायपुर वार्ड नंबर 9 के रूप में हुई है।
इधर घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।वही रोते बिलखते परिजनो ने घटना की जानकारी प्रशासन और अंचलअधिकारी को दी। अंचल अधिकारी के द्वारा घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लापता बच्चे की तलाश जारी है।