किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज निवासी युवक की काम करने के दौरान सिर पर ईट गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत के भूता ग्राम के रहनेवाला युवक का मुंबई में काम करने के दौरान तीसरे माले से सिर के ऊपर ईट गिर गया। ईट के गिरने से युवक के सर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आस पास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक युवक की पहचान मो. राजाबुद्दीन के 22 वर्षीय बेटे मो. सनवर के रूप में हुई है। मृतक मुंबई में वाटर प्रूफिंग का काम कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जो अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। इधर घटना के बाद परिजनो को घटना की सूचना मिलते ही उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है साथ ही पूरे गांव में कोहराम मचा गया है। वही कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मृतक के शव को एंबुलेंस के माध्यम से मुंबई से उसका पैतृक गांव भेजवा दिया गया जहां मंगलवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही इलाके में कोहराम मचा गया है।