किशनगंज/टेढ़ागाछ /मनोज कुमार
प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत अंतर्गत गोड़िया हाट स्थित ध्वस्त कलवर्ट रहने से अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से यह कलवर्ट ध्वस्त है। आसपास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया विगत 10 वर्षों से यहाँ की यही स्थिति है।
जबकि बार बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से ध्वस्त कलवर्ट से हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है। इसके साथ साथ स्थानीय विधायक व सांसद से भी यहाँ आरसीसी पुल की मांग की गई, लेकिन किसी ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। यहाँ मध्य विद्यालय बगुलाहागी,गोड़िया हाट एवं हवाकोल पंचायत भवन है। जहां दोनों तरफ से स्कूली छात्र-छात्राओं का भी आगमन हुआ करता है। फिर भी ना तो प्रशासन का ध्यान इस ओर है ना ही जनप्रतिनिधि का, समस्या जस की तस बनी हुई है।
ज्ञात हो कि गोढ़िया हाट होने के कारण आसपास के दर्जनों गांव से लोगों का आना जाना भी है। इस सड़क हो कर हवाकोल, झाला, धवेली, चिल्हनियाँ, मटियारी आदि पंचायतों के लगभग 10,000 लोगों की आबादी ध्वस्त कलवर्ट से प्रभावित है। जानकारी के अनुसार दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से हुआ करता है।
स्थानीय मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह ने बताया यहाँ पूर्व में जिला परिषद अंश से कलवर्ट का निर्माण हुआ था जो आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गया और आजतक हवाकोल-गोड़िया हाट सड़क अवरुद्ध है।उन्होंने बताया यहाँ विधायक व सांसद ही पुल का निर्माण करा सकता है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द यहाँ पुल निर्माण कराने की मांग की है।