किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिलांतर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप लाने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। पुलिस ने कुल-318.5 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन को भी जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच एवं चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पाठामारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार में शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए लाया जा रहा है, उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पाठामारी थाना पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी कार को नुरी चौक के समीप चेकिंग के लिए रोकने का ईशारा किया गया ।
लेकिन पुलिस टीम को देखते ही कार चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा तदोपरांत छापामारी दल के द्वारा खदेड़ कर नुरी चौक स्थित पुल के समीप रोका गया। कार्रवाई के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन रोक नदी में कूदकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में पाठामारी थाना पुलिस सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।