टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज नया टोला वार्ड नंबर 5 स्थित निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक से करीब 300 मी उत्तर पानी व कीचड़ युक्त धान खेत में रविवार को एक युवक का शव मिला।स्थानीय लोगों ने बताया मृत युवक औधे मुंह के बल गिरकर था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष बीबीगंज को दी।
बीबीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन बीबीगंज में कार्यरत राजमिस्त्री के रूप में हुआ है।
उन्होंने बताया मृतक असम निवासी मणिकांत सूत्रधार (34) पिता तिलेश्वर सूत्रधार ग्राम जलंधरपारा थाना जोगीघोपा जिला बोगई गांव असम का रहने वाला है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।पुलिस घटना की जाँच के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।