Search
Close this search box.

अररिया:राजद नेता ने मंदिर कमेटी को चापाकल किया भेंट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

रानीगंज राजद नेता बालकृष्ण राज चौधरी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान परमानपुर में श्री कृष्ण मंदिर में चापाकल मंदिर कमेटी को भेंट किया है।

मालूम हो की मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त जिले के अलग अलग हिस्सों के साथ साथ नेपाल से भी पहुंचते है। जहा राजद जिला अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के नेता बालकृष्ण राज चौधरी ने मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया उसके बाद चापाकल भेंट किया साथ ही
कमेटी को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।

अररिया:राजद नेता ने मंदिर कमेटी को चापाकल किया भेंट

× How can I help you?