किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार शनिवार को किशनगंज पहुंचे।सर्किट हाउस में पुलिस लाइन के जवानों ने डीजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया।इसके बाद डीजी श्री कुमार ने नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।इनके साथ एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे।
किशनगंज-बहादुरगंज रोड में मोजाबारी के पास बन रहे नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन स्थल पहुंचे।वहां भी बन रहे भवनों का बारी बारी से निरीक्षण किया।जिसमें नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई।साथ ही निर्माणाधीन पुलिस लाइन के भवनों की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।डीजी श्री कुमार ने पुलिस लाइन का निर्माण कर रहे निगम के इंजीनियर से भी जानकारी ली।जिसमें निगम के महानिदेशक ने यह पूछा की अभी निर्माण को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है।कहां तक काम हुआ है।
निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसे लेकर डीजी श्री कुमार ने इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिया।डीजी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे तेजी लाएं।
साथ ही जमीन निचे रहने के कारण बांध निर्माण का भी निर्देश दिया।इसके बाद डीजी ने रिजर्व ऑफिस, शस्त्रागार, परेड ग्राउंड, सिपाही बैरक, गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।इनमें भी कई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है।इन्हें प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द भवन को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया।मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार, यातायात डीएसपी राजेश कुमार,सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे।