टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित भारत नेपाल सीमा सड़क रामपुर पुल के निकट गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ पुलिस ने शनिवार को 90 बोतल नेपाली शराब एवं एक साइकिल के साथ एक कारोबारी को धरदबोचा।
थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने तिरक़ु महतो पिता टेंगरा महतो ग्राम फुलबड़िया हाट थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज के विरुद्ध मध निषेध एवं बिहार राज्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराएं अंकित कर प्राथमिकी दर्ज कर शराब करोबारी को न्याय हिरासत में भेजा गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारी में हड़कम्प मचा हुआ है। थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि जो भी व्यक्ति शराब कारोबार में संलिप्त है। उसे किसी भी सूरत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
शराब बंदी मामले को लेकर पुलिस काफी सख्त है। शराबबंदी अभियान को लेकर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।इस दौरान टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष संतोष, सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मी कि कार्रवाई में शामिल थे