Search
Close this search box.

किशनगंज रेलवे स्टेशन से चार बच्चो को किया गया रेस्क्यू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जन निर्माण केन्द्र, चाइल्ड हेल्पलाइन, आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन किशनगंज के प्लेट फार्म संख्या 02 में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 04 बच्चो को एक जगह संदीघिय अवस्था में बैठे हुए रेस्क्यू टीम की नजर पढ़ी। चारों बच्चो से पूछताछ किया गया तो पूछताछ के दौरान चारो बच्चो ने बताया कि वह दिल्ली काम करने जा रहे है। साथ में कोई भी नही है। चारों बच्चो कि आयु 14 वर्ष से कम थी।

फिर उनके माता पिता से टेलीफोनिक बात किया गया तो बताया कि यहां से अकेले भेजा जा रहा है दिल्ली में उनके रिश्तेदार रिसीव करने आ जायेंगे। घर की माली हालत सही नहीं है इस लिए काम करने बाहर जा रहा है। ऐसे में बच्चो को अकेले जाना उचित नही समझा और स्थल से सभी चारो बच्चो को विमुक्त किया गया।

चारों बच्चो को लेके रेल थाना में सनहा दर्ज किया गया। जिसके बाद बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेश के बाद सभी बच्चों का चिकित्सीय जांच भी कराई गई। समिति ने सभी चारो बच्चो को उनके माता पिता को हलफनामा के साथ सौप दिया। चारों बच्चो की निगरानी व नजदीकी विद्यालय में नामांकन करवाने का भी आदेश दिया। तथा सामाजिक जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जन निर्माण केन्द्र को समर्पित करने का आदेश दिया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज रेलवे स्टेशन से चार बच्चो को किया गया रेस्क्यू

× How can I help you?