किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड मे जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत में किए जाने वाले महत्वपूर्ण योजना बंटवारे में जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव किए जाने को लेकर शनिवार को दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के साथ वर्तमान प्रखंड प्रमुख तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सौतेला पान का व्यवहार करते हुए उनके क्षेत्र में कोई भी योजना पारित नहीं करने का आप लगाया है।
विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य आरफीन हुसैन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं 15वें वित्त आयोग एवं पंचम वित्त आयोग के योजनाओं को बिना जनप्रतिनिधियों का बैठक व बिना प्रस्ताव पारित किऐ बगैर कुछ पंचायत समिति सदस्यों के क्षेत्र के लिए योजनाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ा दिया है ।
पंचायत समिति सदस्यो ने जिला पदाधिकारी से कारवाई की गुहार लगाई है।इस मौके पर तेज नारायण यादव,आदित्य कुमार, अनुपम ठाकुर,मुन्ना सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।