Search
Close this search box.

जन सुराज पर भड़के अररिया राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,कहा मानहानि का करूंगा केस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बगैर पूछे अपने सूची में डाला है मेरा नाम, प्रेस वार्ता कर जताई नाराजगी 

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास 

राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उन के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा बिना कोई आदेश, बिना पूछे बगैर जनसुराज पार्टी ने उनका नाम सदस्यों की टीम में डाल दिया ।

सोशल मीडिया में वायरल सूची में अपना नाम देख मनोज विश्वास आग बबूला दिखे और प्रेस वार्ता बुला कर उन्होंने सफाई दी कि मैं राष्ट्रीय जनता दल का समर्पित सिपाही हूँ। वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल का ज़िला प्रधान महासचिव हूँ। 22.08.2024 को अभी अभी देर शाम मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि भाजपा की “बी टीम” जन सुराज ने अपनी सूची में मेरे नाम का उल्लेख किया है। मैं पूरी जिम्मेदारी से खंडन करता हूँ कि जन सुराज वाले बगैर मुझसे सहमति लिए मेरा नाम उसमें डाला है।

उन्होंने कहा कि दिनांक 17/08/2024 को जनसुराज द्वारा अररिया जिला के दल के सदस्यों की सूची जारी की गई है। उसमें क्रम संख्या 298 पर मेरा नाम भी अंकित है, जो पूरी तरह से गलत है। मैं न ही कभी जनसुराज वालों के सम्पर्क में आया हूं और न ही इसमें मेरी कोई सहमति ली गयी है, मेरी छवि धुमिल व मुझे बदनाम करने तथा मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा मुझसे माफी मांगते हुए लिस्ट से मेरा नाम नहीं हटाते हैं तो मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप में मैं जनसुराज दल के अध्यक्ष प्रशान्त किशोर के विरुद्ध भी न्यायालय जाऊंगा।

 विश्वास ने कहा कि वे नेपाल के न्यूरो अस्पताल में अपने भतीजे के एक्सीडेंट होने पर उनका इलाज कराने के लिए नेपाल में था। वहां से लौटने पर पर अपना नाम देख चकित हूं। मेरी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत लोगों की साजिश है। मैं राजद में हूं। मैंने इस आशय की जानकारी अपने प्रदेश अध्यक्ष को जन सुराज की सूची भेजकर उन्हें अवगत कराते हुए उनसे मार्गदर्शन मांगा है। शीघ्र ही जनसुराज के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज करवाने का काम करूंगा।

जन सुराज पर भड़के अररिया राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,कहा मानहानि का करूंगा केस

× How can I help you?