Search
Close this search box.

KishanganjNews:चिल्हनियां से सुहिया जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील पक्कीकरण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज।मनोज कुमार

विकास के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें अभी भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सरकार व जनप्रतिनिधि भले सड़कों का जाल बिछा देने का दवा करें, लेकिन अभी भी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां जर्जर गड्ढानुमा कच्ची सड़क अपने उद्धारक के इंतजार में है। इसका जीता जागता उदाहरण है,चिल्हनियां गांव से सुहिया हाट जाने वाली कच्ची सड़क।

जिसमें बरसात कौन कहे सुखाड़ में भी आवाजाही करना जान को जोखिम में डालने के समान है। इस महत्वपूर्ण कच्ची सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य सुंदर लाल माझी ने कहां की आजादी के दशकों बाद भी आज तक इस कच्ची सड़क का किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। जबकि हम लोगों ने सांसद, विधायक एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर थक चुके हैं, लेकिन यह समस्या आज भी जस की तस है। वार्ड सदस्य सुंदर माझी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हनियाँ जाने का यह मुख्य मार्ग है।

स्थानीय लोगों द्वारा सांसद एवं विधायक का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की गयी। मुखिया मोफ़तलाल ऋषिदेव ने बताया कि बरसात की बात कौन कहे, सुखाड़ के दिनों में भी इस सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है। जर्जर गड्ढानुमा सड़क के ऊपर बरसात का पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। परेशानी तब और बढ़ जाती है जब अचानक किसी के बीमार पड़ने या प्रसव पीड़ा से परेशान किसी महिला को इलाज कराने के लिए चार चक्का वाहन से बाहर ले जाना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में विकट समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण सड़क के किनारे पंचायत सरकार भवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हनियां से जुड़े लोगों के साथ जरूरी काम से लोगों का आवाजाही लगा रहता है। उसके बावजूद सड़क नहीं बनना समझ से परे है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस सड़क की पक्कीकरण कराने को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी से गुहार लगाया गया,लेकिन हर बार निराशा ही हाथ आया।

हर बार चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी सड़क निर्माण का भरोसा तो देते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही हर विजयी प्रत्याशी अपना वादा भूला बैठते हैं। इस दौरान हरि ठाकुर, सुंदरलाल माझी, विनोद ऋषिदेव,खुशी लाल मंडल,गणेश पासवान,माया नंद मंडल,शिव शंकर पासवान,शंकर झा,नसीब लाल मंडल,विजय झा हरिप्रसाद मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

KishanganjNews:चिल्हनियां से सुहिया जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील पक्कीकरण की मांग

× How can I help you?