न्यायालय के निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा जुगाड़ वाहन,अधिकारी बेखबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने पूरे राज्य में जुगाड वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है।वहीं परिवहन विभाग के रोक लगाए जाने के बाद जहां कुछ दिनो तक स्थानीय प्रशासन पूरी तरह हरकत में आकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रसारण करके जुगाड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाए जाने की सूचना आमजनो को उपलब्ध कराकर जुगाड वाहनों को जब्त करने की सख्त हिदायत दी थी।

वहीं प्रशासन की ओर से की गई इस कार्यवाही से जहां जुगाड वाहन चालकों में हरकंप मच गया वहीं कुछ दिनो तक जुगाड वाहनों का सड़क पर परिचालन भी बंद हो चुका था परंतु प्रशासनिक सुस्ती का नतीजा है कि जुगाड वाहन पुनः ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में धड़ल्ले से दौड़ते नजर आ रहे हैं।

जो कि प्रशासनिक विफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
बताते चलें कि जुगाड वाहन किसी भी मोटर यान अधिनियम के तहत भी नहीं आता है और न ही इन वाहनों का कोई रजिस्ट्रेशन होता है।वहीं इन वाहनों में ब्रेक इत्यादि की समस्या भी रहने के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।

न्यायालय के निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा जुगाड़ वाहन,अधिकारी बेखबर

error: Content is protected !!