डॉ आर्यन वैध ने NEET PG परीक्षा में 621वा रैंक हासिल कर किशनगंज जिले का नाम किया रौशन,बधाई देने वालो का लगा तांता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज निवासी डॉ आर्यन वैद ने नीट पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 621 हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है ।मालूम हो की आर्यन शहर के धर्मशाला रोड निवासी डॉ राजदीप नोव एवं श्रीमती सुनीता बैद के पुत्र व

पौत्र श्री हृदय रंजन वैद्य एवं इंदू रानी बैद ,नाती श्रीमती मीरा साहा की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।आर्यन शुरू से ही मेघावी छात्र रहे है और पहले प्रयास में ही उन्होंने  एमबीबीएस पूरा कर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में एडमिशन लिया।

 आर्यन बैद की स्कूली शिक्षा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ है।जहा वो शिक्षको के चहेते रहे है ।उनकी सफलता पर बहन डॉक्टर सागरिका बैद, जीजा शुभम मोहनका, बुआ श्रीमती कुमारी गुड्डी,शिक्षिका,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता 2023 एवं एकता बैद शिक्षिका, फूफा शंकर प्रसाद साहा  एवं गोपाल प्रसाद साहा,मामा अरूण, अरविंद एवं डाक्टर अमर साहा, ज्योति साहा एवं अन्य परिवार के सदस्य इस उपलब्धि पर काफी खुश है।डॉ आर्यन के घर में बधाईयों का तांता लगा हुआ है एवं पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है।

डॉ आर्यन वैध ने NEET PG परीक्षा में 621वा रैंक हासिल कर किशनगंज जिले का नाम किया रौशन,बधाई देने वालो का लगा तांता 

error: Content is protected !!