किशनगंज/ प्रतिनिधि
जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर शुक्रवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार कर रहे थे।किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी बैठक में मौजूद थे।जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे। इस दौरान आगामी जन्माष्टमी व चेहलुम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खासकर पर्व के दौरान विषेष रूप से शहर की साफ सफाई,शांति बहाल रखने की बात कही गई।एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी व चेहलुम पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं ।
लोग शांति से पर्व मनाएंगे। पर्व को पर्व की तरह मनाना है। किशनगंज जिला हमेशा से शांत जिलों की श्रेणी में आता रहा है। चेहलुम व जन्माष्टमी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहलुम शहादत का पर्व है। इसीलिए शांति प्रिय जुलुश निकालें।यह जिम्मेवारी पुलिस के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों की भी है।शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।