Search
Close this search box.

चेहल्लुम तथा कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निसार

आगामी चेहल्लुम पर्व तथा कृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार मौके पर व्यक्त किये।

वहीं मौके पर डीएसपी श्री परासर ने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी का पर्व शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारगी के साथ मनायें जाने की अपील आमजनो से की।

बैठक के दौरान डीएसपी अभिनव परासर, इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष अतहर आलम, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि किसलय सिन्हा, मुखिया साकिर आलम सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

चेहल्लुम तथा कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

× How can I help you?