Search
Close this search box.

प्रधान लिपिक की हृदयगति रुकने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/प्रतिनिधि

अंचल कार्यालय पोठिया के प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास की ह्रदय गति रुकने से शुक्रवार को कार्य के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृत प्रधान लिपिक पूर्णिया जिले के मधुबनी कॉलोनी अंतर्गत वार्ड नंबर एक के निवासी बताये जा रहे है। वर्तमान में वह किशनगंज शहर में रहकर अंचल कार्यालय पोठिया हर दिन आना-जाना करते थे।

प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास शुक्रवार की सुबह दस बजे अंचल कार्यालय पहुँचे और अपने कुर्सी में बैठकर कामकाज करना शुरू किया। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और कुर्सी से नीचे गिर गए। जमीन पर गिरते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आनन-फानन में अंचल कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें सीएचसी पोठिया लाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना अंचल अधिकारी मोहित राज के द्वारा पीड़ित परिजनों सहित वरीय अधिकारियों को दी गयी। जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन पोठिया अस्पताल पहुँचे।गौरतलब हो की प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास की प्रतिनियुक्ति पोठिया अंचल में बीते जनवरी माह में हुई थी।

वही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घटना के बाद दिनभर कामकाज ठप रहा। बीडीओ मो.आसिफ,सीओ मोहित राज,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो.शाहिद रजा अंसारी,थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

प्रधान लिपिक की हृदयगति रुकने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

× How can I help you?