अररिया:पत्रकार पंकज रंजीत को पितृ शोक, उमड़ी शोक की लहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


फारबिसगंज/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार रंजित के वयोवृद्ध पिता व सेवानिवृत्त शिक्षक व साहित्यकार नागेश्वर प्रसाद मधुप (75 वर्ष) का आकस्मिक निधन गुरुवार की देर संध्या उनके हाई स्कूल रोड़ स्थित आवास स्थान पर हो गया.वे पिछले कई दिनों से बीमार थे.मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक अपने पीछे दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये.इधर पत्रकार के पिता की निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में पत्रकार सहित शहर के गणमान्य लोग मृतक के आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दे रहे है।

मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा. इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा वे जाने माने पूर्व पत्रकार, साहित्यकार एवं कवि थें. नागेश्वर प्रसाद ‘मधुप’ के आकस्मिक निधन से शोकाकुल हूं.इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह,फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व वार्ड पार्षद चांदनी सिंह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत, मनोज सिंह,अनिल सिंह, उमेश विश्वास, अमरेन्द्र सिन्हा, प्रशांत प्रवीण होली, राजीव साहा, प्रकाश चौधरी, मंटू सिंह ,अंजनी सिंह, मनिष पांडेय, अधिवक्ता विनय ठाकुर, मनिष ठाकुर,हेमंत यादव,
गजेन्द्र सिंह, खगेन्द्र साहा, संजय सिन्हा, राहुल सिंह
आदि ने गहरी शोक-संवेदना प्रकट किया है.

अररिया:पत्रकार पंकज रंजीत को पितृ शोक, उमड़ी शोक की लहर

error: Content is protected !!