बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलु चौक के समीप देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना की सूचना बहादुरगंज थाना को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज ले जाने लगे परंतु रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।मृतक महिला की कोई शिनाख्त अबतक नही हो सकी है।
जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया महिला के शव का अबतक शिनाख्त नहीं हो सका है।वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को पुलिस अभिरक्षा में 72 घंटों तक रखकर मृतिका के शव का शिनाख्त करवाने का पूर्ण रूपेण प्रयास किया जाएगा।वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी एवम विगत कई दिनों से पतलु चौक के आसपास ही रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी।