बोलेरो की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे युवक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर मुस्लिम चौक के समीप तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे तीस वर्षीय एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आते ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

वहीं मृतक युवक की पहचान मंतजीर अफ़फान उम्र करीब तीस वर्ष पिता मंसूर अमीन अनारकली कोचाधामन निवासी के रूप में हुई है।जो कि महादेवदिघी चौक के समीप अपना मकान बनाकर विगत कुछ वर्षों से अपना जीवन यापन व्यतीत किया करता था।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंतजीर अफ्फान आज सुबह की नमाज पढ़कर मॉर्निंग वॉक हेतु अपने त आवास महादेवदिघी चौक से निकलकर मुस्लिम चौक तक आया था जहां वापसी के क्रम में सड़क पार करने के दौरान अररिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने घर अनारकली ले गए।
जहां दूसरी ओर बहादुरगंज पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

बोलेरो की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे युवक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम

error: Content is protected !!