किशनगंज /प्रतिनिधि
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या को लेकर बीते एक सप्ताह से देश के अलग अलग हिस्सों के साथ किशनगंज में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है ।
उसी क्रम में गुरुवार को रेडियंट फार्मासिस्ट इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने जुलूस निकाल कर जोरदार
प्रदर्शन किया।शहर के पश्चिम पल्ली से निकली जुलूस में सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल थी जिनके द्वारा वी वांट जस्टिस का नारा बुलंद किया गया।छात्र छात्राओं में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया ।प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने कहा की जिस जघन्य तरीके से घटना को अंजाम दिया गया उससे हम सभी शर्मशार है ।
चेयरमैन डॉ मिशवाउद्दीन ने कहा की एक बेटी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अभी तक बंगाल सरकार सिर्फ लीपा पोती में जुटी हुई है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ सुर्पना गांगुली, डाक्टर जाहगीर आलम, डॉ इकबाल, डॉ परवेज आलम डायरेक्टर अब्दुल्ला अलकाफी ,चेयरमैन डॉ मिशवाउद्दीन सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।